कृपया ध्यान दे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सभी प्रक्रार की सूची में यदि आपका नाम शामिल नहीं ही पाया है तभी आवेदन करे, तत्पचात आपकी आवेदन स्वीकार किया जायेगा , सम्बंधित जानकारी हेतु इस वेबसाइट को बुकमार्क करके रखे जिससे की आप को  इस वेबसाइट से  उचित जानकारी मिल सके 

ऑनलाइन राशन कार्ड प्रकिया अप्रैल से शुरू की जाएगी तत्पश्चात लिंक सक्रिय हो जायेगा 


Apply Online For Ration Card

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करे

                  उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नवीन सूची  2015                 

     SMS   सेवा हेतु अपना मोबाइल नंबर अभी पंजीकरण करे       


बीपीएल कार्ड धारको को मिलेगी मुफ्त बिजली कनेक्शन 

केंद्र सरकार का ये प्रयास है कि सभी गांवो में बिजली मुफ्त पहुचे । उत्तर प्रदेश  के गाजीपुर जिले शुरूवात  की गयी। केंद्र सरकार के प्रयास से क्षेत्र गांवो में नया खंभा, तार , ट्रांसफार्मर  लगाकर बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। कई क्षेत्र व गांवो में कार्य तेजी के साथ चल रहा है। यह योजना केंद्र सरकार की है। इसके तहत जिन गांवो मे बिजली की व्यवस्था आज तक नही हो पायी है। उन गांवो मे बिजली के खंभे व तार लगाये जा रहे है तथा स्किम के तहत आने वाले लोगो को बिजली कनेक्शन दिये जा रहे है।


पुख्ता प्रमाणपत्र से लाखों लोग होगे वंचित

कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु पहचान प्रमाणपत्र निवास प्रमाणपत्र की अवष्यकता होती है। और इसके प्रमाण हेतु लोगं राशन कार्ड का उपयोग करते है। लेकिन यह राशन कार्ड कितने ही लोगों के हाथो से छिन जाएगा। पूरे प्रदेश भर में अप्रैल माह से खादय सुरक्षा अधिनियम लागू होन जा रहा है। जिसके के अंतर्गत राशनकार्ड उन्ही लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा। जिन्हे राशन की जरूरत है। और खादय सुरक्षा अधिनियम के शर्तो को पुरा करते है। इसी के अनुसार अधिक संख्या में  बीपीएल व एपीएल कार्डधारक के इसके लाभ से बाहर कर दिये जाएंगे। और वह कार्ड के योग्य भी नही पाएंगे ।

इलाहाबाद  मे अनुमान के तौर पर करिब 17 लाख से अधिक कार्ड धारक है। इन पूरे धारको मे केवल 88 हजार कुछ ही अंत्योदय कार्ड धारको की संख्या है। और इन्ही धारको को खादय सुरक्षा अधिनियम में शामिल किया गया है। अभी एपीएल व बीपीएल कार्ड का सत्यापन हो रहा है। जिसमे एपीएल की संख्या करिब 14 लाख व बाकी सभी बीपीएल कार्डधारक है। खादय सुरक्षा अधिनियम के नये शर्तो के अनुसार आधे से अधिक की संख्या में कार्डधारक नई व्यवस्था में लाभ पाने से वंचित हो सकते है। इनकी संख्या का कोइ अनुमान नही है।

खादय सुरक्षा अधिनियम के तहत अब सिर्फ दो प्रकार के ही कार्ड शामिल किये जाएगे। एक अंत्योदय और दूसरे मे अन्य सभी शामिल किये जाएगे।  जो लाभ हेतु खादय सुरक्षा अधिनियम के शर्तो  को पुरा करते हो। और इस प्रकार से हजारो की संख्या मे धारक लाभ पाने से वंचित हो जाएगे अतः उनके पास से राशनकार्ड भी नही रहेगे। इस प्रकार से निवास व अन्य कार्यो को पूरा करने हेतु यह दस्तावेज से उन्हे हाथ धोना पडेगा।

अभी यह कार्य प्रकियाधीन है। यह तो पूर्ण रूप से सत्यापन करने बाद ही मालूम होगे की इस लाभ से कितने लोग वंचित होेगे। सत्यापन करने की कार्य प्रक्रियाधीन है। अभी अनुमानीत तौर पर 35 फिसदी कार्य पूरा हो गया है। अगले कुछ माह तक यह प्रकिया पूरी हेा जाएगी




         Download your Ration card         

Eligibility for this application
Family owner can apply online to the current time.

Document required fill up online application

  1. Passport size photo of family owner  
  2. Voter id card
  3. Family owner Adhar no
  4. Income proof of family member
  5. Bank account Details
  6. Ward name
  7. Name of your ration distribute storekeeper
  8. LPJ connection Details if available 


How to fill up online application 
Please search your ration details in fcs database, if you have find your ration card details do not apply for new ration card
If you have not find your record. Go online  restoration  link given below . Click on new restoration page
After the complete registration process you will receive confirmation massage  on registered mobile no. Enter verify and just change your password than you fill up the online application form. After fill up the application you get the your application no applicant advice please print the copy .


Online Application Close 





    नए राशन में आवेदन करने की प्रक्रिया बंद है     

     अपना सवाल अथवा सुझाव  निचे कमेंट बॉक्स लिखे     
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post a Comment

 
Top