यदि आप आधार कार्ड प्रिन्ट करना चाहते है। तो यह साइट आपके लिए ही है जाने अधार कैसे प्रिन्ट किये जा सकते है। 

ध्यान दे अधार उस व्यक्ति का विषिश्ट  पहचान पत्र होता है। जो कि पूरे देश  भर मे मान्य है। अैार यह प्रकिया आनलाइन भी गयी है। साथ हीे आप अपने अधार पंजीकरण संख्या से जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। और यह पहले से एकदम सरल भी है 


किसी भी व्यक्ति द्वारा आधार केन्द्र में अपने अधार के सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद उसका अधार कार्ड उस व्यक्ति के दिये गये पते 30 से 50 दिनो के अन्दर सधारण डाक से भेज दिया जाता है। लेकिन पते सही न होने या किसी प्रकार की और कमी के कारण लगभक कुछ ही के पास उन्हे उनका अधार मिल पाता  है। एैसे मे पंजीकृत व्यक्ति आधार केन्द्र के कितने चक्कर काट चुका होता है। एैसे मे किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नही हो पाता है।


Sample

ध्यान दे कि नमाकन के समय दर्ज किये गये मोबाइल न०  पर आपके अधार की जानकारी भी भेजी जा सकती है। जिससे कि अगली प्रकिया पुराी करे। यदि आपको उसमे अधार कार्ड आपके पते भेजने का संदेश  है तो आप कुछ दिन प्रतिक्षा करने के बाद या आवश्यकता के  अधार कुछ ही मिनट मे प्राप्त सकते है। यदि आप आपको इस प्रकार की सुचना मिलती है। आपका अधार कार्ड बनाने मै कोई समस्या आ रही है। ता आप अपने अधार कार्यालाय जाकर उन कमी को पुरा करे फिर से पात्र बन सकने मे सक्षम हो सकते है।


अधार कार्ड प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आनलाइन वेबसाइट भी बनायी गयी है जिससे कार्य सरल हो सके यदि आपका अधार पंजीकरण के 90 दिेनो के बाद भी नही प्राप्त हुआ तो अब आपको इसकी स्थ्तिी जानने की अवष्यकता होगी या आप अपना अधार आनलाइन भी प्राप्त कर सकते है।वैसे अधार कार्ड कब डाउनलोड किया जाये इस समबन्ध मे कोई नियम नही व्यक्ति के अधार पंजिकरण के 90 दिनो बाद भी यदि वह अधार प्राप्त नही कर पाया है। तो वह अपना अधार भारत सरकार कि वेबसाइट से इस प्राप्त कर सकता है। यह तभी सम्भव है यदि उस व्यक्ति का अधार की सत्यापन प्रकिया सफलता पूवर्क पुरी होकर उस अधार कार्ड केन्द्र द्वारा जारी कर दिया गया हो या उसके अधार की स्थ्तिी भी वहा उपलब्ध करा दि जाती है।


आाधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे। सर्वप्रथम आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ सुचना अत्यन्त अवाष्यक है। जैसे अधार केन्द्र द्वाराी पंजीकरण प्रमाण जिसमे पंजीकरण संख्या, पंजीकरण दिंनाक , तिथि व मोबाइल न०  दिये हो । यह सूचना डाउनलोड करते समय मागी जा सकती है। ध्यान दे कि पंजीकरण प्रमाण के अनुसार ही कोई भी मागी गयी सूचना समान रूप् से भरे यदि आपके द्वारा भरी गयी सूचना मेल नही होती है। तो आप अधार डाउनलोड करने में असमर्थ हो सकते है। यह लागु होते है। कि पंजीकरण प्रमाण मे पंजीकरण आपरेटर द्वारा भरी गयी सुचना आपके सुचना से अलग हो अतः हमेषा पंजीकरण प्रमाण के अधार पर सुचना प्रस्तुत करे।

सयर्वप्रथम आधार  कार्ड की बेबसाइट के लिंक पर जाये https://eaadhaar.uidai.gov.in

                                                        लिंक पर जाए      

  1. यहा आप I have Enrolment  or Aadhar  के रेडियो बटन पर किल्क करे
  2. पूरा नाम इस पंक्ति वैसा ही नाम भरे जो पंजिकरण प्रमाण मे दिया गया हैं।
  3. अपना गावं/षहर/नगर का पिन/जिप कोड भरे
  4. इसके बाद वेबपेज दिखाइ देने वाला वह कोड भरे
  5. यहा अपना मोबाइल न०  भरे जो नमांकन प्रमाण दिया गया हो।
  6. इसके बाद Get One Time Password  किल्क करे
  7. अब आपके दिये गये मोबाइल न0पर पासवर्ड भेज दिया गया होगा  उस पासवर्ड को भरे।
  8. अब आपका अधार कार्ड स्वतः आपके ब्राउजर मे डाउनलोड हो जाएगा।
  9. आपको अधार कार्ड खोलन या प्रिन्ट करने के लिए पासवर्ड पूछेगा, पासवर्ड के रूप एरिया पिन कोड भरे और अधार प्रिन्ट करे।

Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post a Comment

 
Top